जौनपुर, सितम्बर 6 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। संस्कार भारती की तरफ से शुक्रवार की देर शाम कान्हा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुल चार वर्गों में विभाजित कार्यक्रम में 80 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें लल्ला वर्ग के कार्यक्रम में क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान रुद्राक्ष, रुद्रांश, अथर्व ने प्राप्त किया। कृष्ण वर्ग मे क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान उज्जवल, प्रत्युष और मनस्वी ने स्थान हासिल किया। राधा वर्ग के कार्यक्रम में प्रथम श्रेया, द्वितीय लावण्या और तृतीय गौरी रही। युगल वर्ग में प्रथम आर्यन सोनी प्रत्यूष केसरी, द्वितीय यशवर्धन यादव स्वेक्षा जायसवाल, तृतीय आर्या और शान्वी ने प्राप्त किया। सभी को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया व अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। निर्णायक मंडल में पवन अग...