भागलपुर, अक्टूबर 5 -- इस बार कृषि इनपुट की राशि किसानों को कम मिलने का मामला शनिवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक में गरमा गया। इसे लेकर पंचायत समिति सदस्य अशोक यादव, ममता शर्मा और मुखिया पिंटू दास ने मामले की जांच तक की मांग उठाई। इन सदस्यों का कहना था कि ज्यादा रकवा वाले किसानों को एक से दो हजार रुपये की राशि मिली है। जो बाढ़ से नुकसान के हिसाब से कुछ भी नहीं है। इसके पीछे कृषि समन्वयक की लापरवाही बतायी गई। प्रखंड मुख्यालय स्थित शिल्पी भवन में आयोजित इस बैठक में मकंदपुर और हरनथ पंचायत के कुछ वार्डों में विभिन्न कारणों से प्रभावित पेयजल आपूर्ति से सही कराने की मांग सदस्य फरहत परवीन और पिंटू दास ने उठाई। इस दोनों विभागों के सवाल का जबाब देने के लिए संबंधित पदाधिकारी मौजूद नहीं थे। दासपुर मुखिया संजय चौधरी द्वारा पंचायत के हाट में अधिक रा...