भागलपुर, दिसम्बर 21 -- शाहकुंड। स्थानीय बाजार स्थित एक किराना दुकानदार की पिकअप शुक्रवार की रात चोरी हो गई। पुलिस ने घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने कहा कि कौशल चौधरी के बयान पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि दुकान के सीसीटीवी कैमरे में पता चल रहा है कि एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए। इनमें से एक पिकअप चोरी कर ले गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...