पटना, सितम्बर 30 -- पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा तथा एनडीए से बागी रुख रखने वाले भोजपुरी फिल्म स्टार और गायक पवन सिंह ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रालोमो के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से दिल्ली में मुलाकात की। बिहार विधानसभा चुनाव के ऐन पहले पवन सिंह का एनडीए नेताओं से मिलना एनडीए के लिहाज से अहम माना जा रहा है। मालूम हो कि पवन सिंह 2024 लोकसभा चुनाव में काराकाट से निर्दलीय लड़े थे और दूसरे नंबर पर थे। यह सीट भाकपा माले ने जीती थी। मंगलवार को पवन सिंह ने सबसे पहले दिल्ली में उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर उनसे मुलाकात की। कुशवाहा से मिलने के बाद पवन सिंह ने अमित शाह और फिर जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा भी सा...