कुशीनगर, जून 10 -- कुशीनगर। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से संबद्ध महाविद्यालयों में समेस्टर परीक्षा नियमानुसार प्रथम पाली अर्थात् सुबह आठ से पूर्वाह्न 11बजे से प्रारंभ हो गयी हैं। श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय केन्द्र पर पहले दिन शास्त्री चतुर्थ समेस्टर के 19 एवं आचार्य द्वितीय समेस्टर के 33 पंजीकृत परीक्षार्थियों में पहले दिन अनिवार्य संस्कृत विषय की परीक्षा में शत् प्रतिशत उपस्थित रहे। इसकी जानकारी देते हुए केंद्राध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से चल रही परीक्षाएं आगामी 18 जून तक चलेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...