हरिद्वार, अक्टूबर 3 -- हरिद्वार। महिला विद्यालय डिग्री कालेज सतीकुंड में शास्त्रीय संगीत (गायन) विभाग की छात्राओं ने पंडित छन्नूलाल मिश्र को विनम्र श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन रखा। डॉ. अशोक शास्त्री ने कहा कि सगीत की दुनिया में उन्होंने जो अपनी कला से जादू बिखेरा हमेशा अमर रहेगा। प्राचार्या प्रो. गीता जोशी ने कहा कि बनारस घराने के प्रसिद्ध पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र पूरे भारत को शास्त्रीय संगीत से खालीकर देवलोक पधार गये। उनकी अपूरणीय क्षति भारत में ही नहीं पूरे विश्व में हमेशा खालीपन महसूस कराती रहेगी। डॉ. वीणा शास्त्री ने विचार रखें। इस अवसर पर प्रो. शशी प्रभा, शयासमीन अमीर, डा. प्रेरणा पाण्डेय, डा. राखी सिह डा. निभा राठी, सुजाता शर्मा, नेहा रानी, सुप्रिया झा. अनुराधा शर्मा, शिखा गुप्ता, अनुराधा चौधरी, अकित गोइल, श्रीकान्त, शुभम...