पूर्णिया, सितम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसएनएसवाई डिग्री महाविद्यालय में मंगलवार को महाविद्यालय सभागार में शासी निकाय की बैठक अध्यक्ष सह विधान सभा सदस्य विजय कुमार खेमका की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने भी भाग लिया। बैठक में सरकार से सत्र 2014-17 का प्राप्त अनुदान के वितरण पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया गया। शासी निकाय के सचिव डॉ. शिव नारायण यादव द्वारा उच्च शिक्षा विभाग व विश्वविद्यालय द्वारा दिये गये अनुदान वितरण के लिए जारी दिशा-निर्देश पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति तथा वर्ग संचालन को अनुदान वितरण का मुख्य आधार बताया। साथ ही विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रो. एजाज अहमद अंसारी ने भी अपने सम्बोधन में शिक्षकों की उपस्थिति पर काफी जोर दिया। उन्हो...