बागेश्वर, सितम्बर 13 -- बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कार्यालय सभागार में सभी अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी ईओ को प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के तहत पारदर्शी लाभार्थी चयन सुनिश्चित करने, जाम से निजात दिलाने के लिए पॉकेट पार्किंग का निर्माण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर में जाम की समस्या से निपटने के लिए पॉकेट पार्किंग का निर्माण किया जाए। सभी नगर निकाय शासन स्तर या अन्य स्तर पर लंबित प्रकरणों एवं समस्याओं की सूची उपलब्ध कराएं, जिससे उनके समाधान के लिए समुचित कार्यवाही की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...