मेरठ, अक्टूबर 11 -- बिजली बंबा बाईपास चौड़ीकरण के लिए सिंचाई विभाग की एनओसी की फाइल भी शासन में अटक गई है। इसके चलते बिजली बंबा बाईपास चौड़ीकरण का काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है। मेडा को शासन से रजवाहे में बनाए जाने वाले कलवर्ट (डक्ट) की एनओसी का इंतजार है। इसकी मंजूरी मिलते ही किसानों से जमीन की भी खरीद शुरू कर दी जाएगी। कैंट विधायक अमित अग्रवाल का कहना है कि इस बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया जा चुका है। सिंचाई विभाग के इस बंबे का इस्तेमाल सिंचाई के लिए नहीं हो रहा है। इसकी सालाना सफाई पर खर्चा व्यर्थ जा रहा है। इसका उपयोग रोड चौड़ीकरण में होगा तो शहर के यातायात को बहुत राहत मिलेगी। वे इसके लिए जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेंगे। बिजली बंबा बाईपास चौड़ीकरण के लिए टीडीआर (ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स) पॉलिसी के तहत किसानों द्वार...