चित्रकूट, दिसम्बर 24 -- चित्रकूट। संवाददाता विधानसभा में मामला उठने के बाद कोषागार घोटाले की ढाई सौ पेज की जांच रिपोर्ट एसआईटी ने शासन को भेज दी है। सूत्रों के मुताबिक इसमें अब तक छानबीन के दौरान मिले तथ्यों का जिक्र किया गया है। घोटाले में कोषागार कर्मियों से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक की भूमिका से भी अवगत कराया गया है। कोषागार से 93 पेंशनरों के खातों में अनियमित भुगतान कर 43 करोड़ 13 लाख के गबन मामले की जांच पुलिस की एसआईटी कर रही है। दो दिन पहले सदर विधायक अनिल प्रधान ने विधानसभा सत्र के दौरान यह मामला उठाया था। विधायक ने जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को बचाने का आरोप शासन-प्रशासन पर लगाया था। इसके बाद शासन ने घोटाले की अब तक की प्रगति रिपोर्ट मांगी थी। बुधवार को एसआईटी ने करीब ढाई सौ पेज की जांच रिपोर्ट कोषागार निदेशक को भेज दी है।...