महोबा, दिसम्बर 22 -- महोबा, संवाददाता। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा में हुए घोटाला की आंच शासन तक पहुंचनें के बाद शासन से रिपोर्ट मांगी गई है जिसके बाद एक बार फिर पीएम फसल बीमा घोटाला सुर्खियों में है। रद्द पॉलिसियों की जांच के बाद सत्यापन का काम चल रहा है। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा में हुए घोटाला का मुद्दा इन दिनों सुर्खियों में है। घोटाला उजागर होने के बाद बीमा कंपनी के द्वारा 51048 पॉलिसी रद्द की थी। गैर ऋणी किसानों के 90115 आवेदन एपू्रव हुए है। 223 किसानों ने पॉलिसी निरस्त के बाद दोबारा से आवेदन किया था। जिनके अभिलेखों की जांच करा सत्यापन का काम चल रहा है। उधर प्रशासन के द्वाराच 82028 आवेदनों की जांच कराई जा रही है। बता दें कि नटवरलालों ने फर्जीवाड़ा कर जंगल, नदी और पहाड़ों की भूमि पर बीमा करा क्लेम हड़प लिया। फर्जीवाड़ा करने वालों...