गोरखपुर, अक्टूबर 4 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता : पंचायत राज विभाग की ओर से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित प्रशिक्षण के बेहतर परिणाम को लेकर गोरखपुर मण्डल के सभी 62 प्रशिक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ। उप निदेशक पंचायत हिमांशु शेखर ठाकुर ने कहा कि विकास खंडों पर आयोजित प्रशिक्षण में सभी को जागरूक करें। जिससे वह अपनी ग्राम सभा के लिए बेहतर कार्ययोजना का निर्माण कर सकें। डीडी पंचायत ने कहा कि सुनिश्चित करने की जरूरत है कि शासन की प्राथमिकता के कार्यक्रम को शोषित वंचित को लाभ मिल सके। अभी कार्बन न्यूट्रल, महिला हितैषी, मिशन शक्ति, सशक्त महिला नेत्री अभियान के प्रति जागरूक होकर कार्य कराएं। डीपीआरसी के सहप्रबंधक ब्रजेश नाथ तिवारी ने नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के उपयोग और ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने के तरीकों की जानक...