पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- सरकारी अस्पतालों में मौजूद सुविधाओं और सेवाओं का जायजा लेने के लिए शासन की टीम जिले में डेरा जमाए हुए है। टीम ने शनिवार को सीएचसी और महिला अस्पताल पहुंचकर औचक जांच पडताल की। टीम ने ओपीडी, लेबर रुम, दवा की उपलब्ध्ता सहित कई बिंदुओं पर जांच की। इस दौरान स्टाफ से अभिलेखों को मांगकर चेक किया गया। टीम ने दोनों ही अस्पतालों में संतोष जताया है। सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को क्या सुविधा दी जा रही है और वहां पर क्या व्यवस्थाएं है। इसकी पडताल कराने के लिए शासन ने टीम का गठन किया है। यह टीम सूबे के सभी सीएचसी और पीएचसी में जाकर जांच कर रही है। टीम जिले में एक दिन पहले ही टीम आई थी। शनिवार को टीम के सदस्य राहत अली और सतीश यादव सीएचसी पहुंचे। यहां आने के बाद दोनों अधिकारियों ने पहले पूरे अस्पताल का जायजा लिया। इसके बाद...