पीलीभीत, जनवरी 12 -- पीलीभीत। शासन से आई टीम ने महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने वहां संचालित एफआरयू को चेक किया। प्रसव को लेकर स्टाफ की कमी बात सामने आई। इसको लेकर शासन को रिपोर्ट देने की बात कही गई। रविवार को जिले में शासन की ओर से नीति आयोग की टीम का पूरनपुर में निरीक्षण का कार्यक्रम लगा हुआ था। इसको लेकर एक दिन पहले से ही सीएचसी और महिला अस्पताल में तैयारियों को पूरा किया जा रहा था। रविवार को टीम आने को लेकर ओपीडी भी चालू रखी गई। सभी कर्मचारी अस्पताल में मौजूद रहे। शाम चार बजे तक टीम सीएचसी नहीं आ सकी। इसके बाद टीम में शामिल एक अधिकारी डीपीएम मोहम्मद नाजिर के साथ महिला अस्पताल पहुंची। यहां पर एफआरयू को चेक किया। प्रसव की संख्या को लेकर जानकारी की गई। इसपर स्टाफ की कमी को बताया गया। टीम में शामिल अधिकारी ने शासन स्तर...