प्रयागराज, दिसम्बर 14 -- एसआरएन अस्पताल की व्यवस्था का जायजा के लिए रविवार को शासन की ओर से नामित दो सदस्यीय डॉक्टरों की टीम औचक निरीक्षण के लिए अस्पताल पहुंची। टीम में फतेहपुर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में पैथोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. वरद वर्धन विसेन और स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कानपुर देहात के मनोचिकित्सा विभाग के डॉ. नासिर महमूद शामिल रहे। टीम के सदस्यों ने लगभग दो घंटे तक अस्पताल का गहन निरीक्षण किया। टीम ने ट्रामा सेंटर के वार्ड और आईसीयू का निरीक्षण किया और मरीजों से बातचीत भी की। पीएमएसएसवाई बिल्डिंग में डायलिसिस यूनिट, ओपीडी, वार्ड और एक्सरे व सीटी स्कैन की स्थति को जाना। टीम ने किडनी ट्रांसप्लांट शुरू करने के बारे में पूछताछ की। नवनिर्मित केंद्रीय पैथोलॉजी में सैंपलिंग, रिपोर्टिंग और ब्लड बैंक का जायजा लिया। इ...