साहिबगंज, जनवरी 13 -- साहिबगंज। जिला मुख्यालय से सटे बड़ा लोहंडा गांव में मंगलवार की दोपहर एक झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आसपास की चार अन्य झोपड़ियों को भी आग अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन कुछ ही देर में घर समेत उसमें रखा अधिकांश सामान जल गया । पीड़ित लोगों ने बताया कि कुछ ही समान को बचा पाना संभव हुआ। अगलगी पीड़ित बबलू मुर्मू ने बताया कि हम लोग अपने दूसरे घर पर थे। तभी सूचना मिली कि हमारे झोपड़ी में आग लग गई है। मैं वहां से भागता हुआ घर पहुंचा तो देखा कि आसपास के दूसरे झोपड़ी से भी आग की तेज लपटें निकल रही हैं। आसपास के घरों में मोटर पम्प होने के बावजूद बिजली नहीं रहने से आग बुझाने के लिए पानी की भारी दिक्कत हुईर्। बड़ी मशक्कत से मोहल्ले के लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पां...