प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 11 -- शार्ट सर्किट होने से दुकान में आग लग गई। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपये का सामान जल गया। मानिकपुर थाना क्षेत्र के ऐमा अस्भौ ऊंचागाव निवासी अशोक प्रजापति अपने घर के अगले हिस्से में अशोक सिलाई सेंटर के नाम से दुकान चलाता है। सिलाई के साथ ही कपड़े भी बेचता है। शुक्रवार देर रात शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। शोर सुनकर जब तक गांव के लोग दौड़ते, इसके पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने सबमर्सिबल पंप चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच फायर ब्रिगेड भी पहुंची। लेकिन तब तक दुकान में रखी सिलाई मशीनें, इंटरलाकिंग मशीन, सिले कपड़े समेत नए कपड़ों समेत लाखों रुपये कीमत का सामान जल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...