प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 6 -- कटरा मेदनीगंज, संवाददाता। देहात कोतवाली के सिटी कस्बे में डाकघर के सामने गुरुवार रात विद्युत शॉर्ट सर्किट से टेलर की दुकान में आग लग गई। दुकान में रखे ग्राहकों के कपड़े जलकर राख हो गए। कस्बे के सुखपालनगर चक्काजी मोहल्ले का रहने वाला नन्हें मास्टर डाकघर के सामने कपड़े सिलाई का काम करता है। गुरुवार रात करीब 10 बजे शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। आसपास के लोगों के जानकारी देने पर वह आधे घंटे बाद पहुंचा लेकिन तक तक सारे कपड़े जलकर राख हो गए थे। टेलर का कहना है कि त्योहार और लगन की सीजन की वजह से दुकान में करीब दो लाख रुपये के कपड़े थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...