उन्नाव, दिसम्बर 30 -- नवाबगंज। नवाबगंज चौकी क्षेत्र के कस्बा में एक व्यवसायी के गोदाम में मंगलवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा करीब 30 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना से आसपास के घरों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सबर्मिसेबल के जरिए आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई थी, लेकिन उसके पहुंचने तक आग बुझ चुकी थी। उसके बाद दमकल टीम लौट गई। व्यवसायी निर्लेश दीक्षित ने बताया कि उनके गोदाम में पेयजल बोतल व कोल्ड ड्रिंक सहित सात कंपनियों के उत्पाद रखे हुए थे, जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गए। उन्होंने नुकसान करीब 30 लाख रुपये बताया है। चौकी इंचार्ज मुकुल दुबे ने बत...