बस्ती, जून 17 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के रुधौली थानांतर्गत बखिरा मार्ग पर स्थित कम्प्यूटर की दुकान में मंगलवार की भोर में शार्ट-सर्किट के चलते आग लग गई। आग में लैपटॉप, डेस्कटॉप सहित अन्य उपकरण व कागजात जलकर राख हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दुकान मालिक ने फायर सर्विस व पुलिस को घटना की जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। नगर पंचायत रुधौली के बालेश्वरी नगर वार्ड के निवासी शमशाद इद्रीशी पुत्र साबिर अली ने रुधौली नगर पंचायत के बखिरा रोड पर सेक्सेज कंप्यूटर सेंटर के नाम से दुकान खोल रखी है। यहां वह आय, जाति निवास प्रमाण पत्र सहित ट्रांजेक्शन का कार्य करते हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार की भोर करीब चार बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें दुकान के अंदर रखे लैपटॉप, डेस्कटॉप, प्रिंटर मशीन सहित आदि उपकरण चलकर राख हो गए...