कौशाम्बी, मई 28 -- चरवा, हिन्दुस्तान संवाद चरवा नगर पंचायत के चौराहा स्थित ऑटो पार्ट्स शॉप में बुधवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें और दुकान से उठता धुंआ देख मौके पर जुटे परिजनों ने लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया। चरवा कस्बा उत्तर थोक निवासी विजय शर्मा पुत्र ओम प्रकाश वर्मा मनौरी-भरवारी मार्ग पर आटो पार्ट्स की दुकान खोल रखी है। उन्होंने बताया कि सुबह पांच बजे बिजली कट जाती है। उसके बाद करीब छह बजे आधे घंटे के लिए आती है। बुधवार सुबह हुई बिजली की सप्लाई के दौरान दुकान के अंदर लगे विद्युत कट आउट में हुई शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। इससे दुकान में रहे मोटर साइकिल के पार्ट्स धू-धू कर जलने लगे। दुकान के अंदर से उठता धुंआ का गुबार और आग की लपटें देख कर द...