आगरा, अगस्त 24 -- थाना क्षेत्र के गांव बधारीकलां में रविवार की शाम शॉर्ट सर्किट से एक घर में भी अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की जानकारी तहसील प्रशासन व दमकल थाना पुलिस को दी गई। दमकल की गाड़ी पहुंचने से पूर्व ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। तब तक आग लगने से घर में रखी नकदी, लाखों का सामान व घरेलू बिजली उपकरण जलकर राख हो गए। घटनाक्रम के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम बधारीकलां में रविवार देर शाम अचानक शॉर्ट सर्किट से रूपेंद्र के घर में अचानक आग लग गई जिससे घर में रखी हजारों की नकदी वाशिंग मशीन, फ्रिज, कूलर, बेड सोफा आदि घरेलू सामान जलकर राख हो गए। सूचना पर तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन शुरू कर दिया है। पीड़ित परिवार ने सहावर तहसील प्रशासन से आग की घटना से हुए नुकसान की मुआवजे की मांग शासन से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...