किशनगंज, अक्टूबर 11 -- किशनगंज। संवाददाता बहादुरगंज थाना क्षेत्र की एक महिला का अपहरण कर शारीरिक शोषण का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित महिला के बयान पर गुरुवार को किशनगंज सदर थाना में आरोपी युवक व उसके सहयोगियों के विरुद्ध घटना की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। किशनगंज सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार महिला 27 जुलाई को अपनी बेटी के साथ किशनगंज आई थी। यहां आने पर आरोपी युवक ने फोन कर महिला को बस स्टैंड के पास बुलाया। महिला अपनी बच्ची को बाजार में रुकने को बोलकर बस स्टैंड के पास आ गई। बस स्टैंड के पास आरोपी युवक पीड़ित महिला को अपने पति से तलाक देने की बात कहने लगा। महिला इसका विरोध करने लगी। इसके बाद पीड़ित महिला को आ...