कन्नौज, जनवरी 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के सेंट मारिया पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का तीसरे और अंतिम दिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ। समापन समारोह में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता खिलाड़ियों को शील्ड, मेडल और प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की संचालन समिति तथा विद्यालय प्रबंधक, निदेशक वीसी अवस्थी ने विजेताओं को शील्ड प्रदान करते हुए कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि इनके माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम भावना, सहयोग और आत्मविश्वास जैसे गुणों का भी विकास होता है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को खेलों में नियमित भागीदारी बनाए रखने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में क...