मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लंगट सिंह कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर की गयी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या प्रो. कनुप्रिया ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस का महत्व इस बात में है हम खेलों का महत्व समझें। यह दिन खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अवसर देता है। उन्होंने कहा कि खेल हमें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ और फिट रहने में मदद करते हैं। अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने, उचित ट्रेनिंग और सहूलियत प्रदान करने के लिए कॉलेज प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा। उन्होंने शिक्षकों से भी खेल गतिविधियों में सक्रिय रूप से जुड़ने की अपील की। समारोह में प्रो. ...