मिर्जापुर, अक्टूबर 7 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। शारदीय नवरात्र के पूर्णिमा तिथि पर आदि शक्ति जगत कल्याणी के जयकारे से संपूर्ण विंध्याचल धाम गुंजायमान रहा। दोपहर की तल्ख धूप से बेपरवाह श्रद्धालु लाइन में खड़े होकर मां भगवती की दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। विंध्य की गलियां श्रद्धालुओं से पटी रहीं। वही गंगा किनारे स्नान करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। स्नान करने के बाद माता के भव्य स्वरूप का दर्शन पूजन किया। इसके बाद भक्तों ने अष्टभुजा पहाड़ पर विराजमान महाकाली मंदिर और मां अष्टभुजा देवी के दरबार में भी दर्शन पूजन कर जीवन में मंगल कामना की। भोर में मां की भव्य मंगला आरती के पूर्व ही धाम की गलियों में श्रद्धालुओं की कतारें लग गईं थी। मां विंध्यवासिनी के भव्य शृंगार और मंगला आरती के बाद कपाट दर्शनार्थियों के दर्शन के लिए खोल दिए गए। ...