सीतापुर। राजीव गुप्ता, सितम्बर 26 -- यूपी के सीतापुर जिले में अनूठा देवी मन्दिर है जहां सिर्फ नवरात्र के शनिवार को ही मां धूमावती के दर्शन और पूजन होते हैं। यह मंदिर तीर्थ नगरी नैमिषारण्य में है। यहां के कालीपीठ में स्थित मां धूमावती के दर्शन केवल नवरात्र के शनिवार को ही होते हैं। इस मंदिर की एक विशेष बात यह भी है कि यहां पर सुहागिनें न तो मां की पूजा करती हैं, न ही उनकी मूर्ति का स्पर्श करती हैं। उनके सामने आना भी निषेध है, यहां पर सुहागिनें मां के दाहिने या फिर बाईं ओर खड़ी होकर मां के श्रीचरणों में अपना शीश नवाकर मां से अखंड सौभाग्यवती का वरदान मांगने के साथ ही परिवार में सुख, समृद्धि, वैभव, शांति और एश्वर्य की मंगलकामना कर सकती हैं। कुवांरी कन्याएं और पुरुष ही मां का स्पर्श कर उनका पूजन करते हैं। वर्ष 2025 के शारदीय नवरात्र में शनिवार...