बिजनौर, सितम्बर 20 -- चांदपुर। नगर में स्थित मां देवी के प्राचीन मंदिर का इतिहास महाभारत काल से जुड़ता है। मंदिर परिसर में विशाल वटवृक्ष भी प्राचीनता को दर्शाने के लिए काफी है। श्रद्धालुओं इस मंदिर में अटूट आस्था रखते हैं। शारदीय नवरात्रों में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी होती है। नगर व क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूर दराज से श्रद्धालु मंदिर में आकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हैं। नव विवाहित जोड़े नारियल अर्पित कर सफल गृहस्थ जीवन की कामना करते हैं। नवरात्र के नौ दिन तक श्रद्धालु मंदिर आते हैं। शारदीय नवरात्र को लेकर मां देवी मंदिर में भी तैयारियां तेज हो गई है। मंदिर को सजाने संवारने का कार्य भी प्रारंभ हो गया है। मां देवी का मंदिर बदायूं बिजनौर मार्ग पर स्थित है। ये मंदिर प्राचीन काल में पांडव इस मंदिर में आकर मां काली की पूजा अर्चना करते...