सीवान, सितम्बर 23 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शारदीय नवरात्र शुरू होने के साथ ही घर-आंगन का वातावरण भक्तिमय हो चला है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक में शारदीय नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। माता रानी के जयकारे से गूंज रहे घर-आंगन में श्रद्धालु मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं। माता रानी के गीत-संगीत से संपूर्ण वातावरण में भक्ति की बयार बह रही है। मंदिरों में मां जगदंबा व शेरोवाली के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया। इसी के तहत शारदीय नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों का पौ फटने के साथ श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन-पूजन के लिए मंदिरों में उमड़ पड़े। मंदिर में सुबह पांच बजे से ही भक्त पूजा-अर्चना में तल्लीन दिखे। श्रद्धालु मंदिर में लंबी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतज...