शामली, सितम्बर 21 -- शामली। शारदीय नवरात्र पर्व के आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। आगामी 22 सितम्बर से प्रारंभ हो रहे नवरात्रों को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर के बाजारों मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमाओं, श्रृंगार सामग्री और पूजा के सामानों की श्रद्धालुओं द्वारा जमकर खरीदारी की गई। शनिवार को को हनुमान रोड स्थित बाजार में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की प्रतिमाओं एवं सांझी मां की मनमोहक मूर्तियों की जमकर खरीदारी की। महिलाओं ने पूजा-पाठ के लिए कलश, नारियल, चुनरी, रोली, पान, घी, धूपबत्ती, अगरबत्ती, लौंग, सुपारी और कपूर सहित अन्य सामग्री खरीदी। नवरात्र के दौरान नौ दिनों तक व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए बाजारों में कुट्टू, फल व व्रत संबंधी अन्य खाद्य सामग्री की भी विशेष दुकाने सजे है। श्रद्धालु नव...