मेरठ, सितम्बर 20 -- ब्रह्मपुरी क्षेत्र में शारदा रोड पर शुक्रवार सुबह युवक का कार सवार आरोपियों ने मारपीट कर अपहरण कर लिया। आसपास के लोग मदद को दौड़े, लेकिन आरोपी परतापुर की ओर निकल भागे। आरोपियों ने 60 हजार रुपये के लेनदेन के विवाद में उठाया था और बंधक बना कुछ वीडियो बनाई और दोपहर दो बजे छोड़ दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। आठ आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। भगवतपुरा निवासी विनीत एक निजी बैंक में ऑफिस ब्वॉय है। विनीत शुक्रवार सुबह घर से बैंक को निकला। रास्ते में दोस्त बॉबी निवासी कुंडा परतापुर ने कॉल किया और शारदा रोड पर बुला लिया। बॉबी और उसके साथियों ने मारपीट करते हुए उसे कार में डालकर अपहरण कर लिया। आसपास मौजूद लोगों ने आरोपियों का पीछा कर हल्ला मचाया। आरोपी परतापुर की ओर फरार हो गए। अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया। थाना प...