चम्पावत, अगस्त 29 -- बनबसा । शारदा बैराज पर रेड अलर्ट जारी होने की स्थिति गंभीर है। बनबसा में लगातार भारी बारिश के कारण शारदा नदी का जलस्तर 1,36,000 क्यूसेक तक पहुंच गया है, जिसके चलते यूपी सिंचाई विभाग ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेड अलर्ट लागू किया है। इसके परिणामस्वरूप, भारत-नेपाल को जोड़ने वाले शारदा बैराज पुल पर चौपहिया वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ प्रशांत कुमार वर्मा के अनुसार, जब तक नदी का जलस्तर 1,00,000 क्यूसेक से नीचे नहीं आता, तब तक रेड अलर्ट और वाहन प्रतिबंध जारी रहेगा। इससे भारत-नेपाल मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है, जिसके कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन नदी के जलस्तर पर नजर रखे हुए है और लोगों से भारी बारिश में बाहर न निकलने की अपील की जा र...