लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- थाना पुलिस क्षेत्र से एक निकली शारदा नहर में एक अज्ञात महिला का शव झाल में फंस गया था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने थाने पर दी कि शारदा सहायक नहर किरियारी में एक अज्ञात महिला का शव कहीं से बहकर किरियारी नहर के झाल में फंस गया है। जिस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और अज्ञात महिला के शव को नहर से निकलवाया गया। अज्ञात महिला शव की उम्र करीब 24 वर्ष लग रही है व गुलाबी रंग का सूट सलवार पहने हुए है। प्रभारी निरीक्षक ने आस पास के गांव में अज्ञात महिला शव के शिनाख्त करने का काफी प्रयास किया गया। पर शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...