पीलीभीत, जनवरी 23 -- पीलीभीत। वसंत पंचमी पर जिले में मौसम के अलग-अलग रूप सामने आए। हजारा क्षेत्र में जहां तेज धूप रही तो वहीं पछुआ हवा चलने से शहर में मौसम बदल गया। तेज हवाओं के साथ अंधड़ ने लोगों को परेशान किया। शारदा नदी तट पर लोगों ने स्नान ध्यान और आचमन करते हुए वसंत पंचमी पर आस्था की डुबकी लगाई। वहीं शहर में तेज पछुआ हवा चलने से अचानक मौसम बदल गया। अब बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। तेज हवा के कारण धूल और पेड़ों की शाखाएं सड़क पर आ गिरी।जिससे यातायात के दौरान भी असुविधा वाहन चालकों को रही।राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के डॉक्टर से ढाका ने बताया कि छिटपुट बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...