लखीमपुरखीरी, सितम्बर 18 -- ग्रंट नं 12 में शारदा नदी तबाही मचा रही है। कटान की रफ्तार काफी तेज हो गयी है। बुधवार को दोपहर तक दस घरों को काटने बाद नदी और घरों को निशाना बना रही है। गांव में अफरातफरी मची हुई है।कटान देखकर हर कोई अपने घरों से सामान निकालने की जल्दी में है। गांव में लेखपाल के अलावा कोई अधिकारी नहीं पंहुच रहा है। तहसील निघासन के ग्रन्ट नं 12 में शारदा नदी जबरदस्त कटान कर रही है।दो महीने में नदी करीब 90 परिवारों को बेघर कर चुकी है। वहीं दो मंदिर, गांव का रास्ता, सैकड़ों एकड़ फसलें , बिजली के खंभे आदि नदी में समाहित हो चुके हैं। बुधवार को सर्वेश, रामशंकर, रामप्यारी, कालिका, श्रीकांत, खुशीराम, नेकपाल, शिवसागर, शिवकुमार और प्रमोद के घर नदी में समा गये। कटान की गति काफी तेज है। जिससे नदी के निशाने पर और घर आ गये हैं। कटान की रफ्तार...