नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- Ahoi Ashtami Tara Time 2025: अहोई अष्टमी का व्रत माताएं अपने संतान की सलामती व कुशलता के लिए करती हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, यह व्रत हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है। इस साल अहोई अष्टमी व्रत 13 अक्टूबर, सोमवार को है। कुछ महिलाएं यह व्रत फलाहार करती हैं, तो जगहों पर निर्जला व्रत करने की परंपरा है। शाम के समय आकाश में तारों का दर्शन करने के बाद व्रत पूर्ण होता है, जबकि कुछ महिलाएं चंद्रमा के दर्शन के बाद व्रत पारण करती हैं। अहोई अष्टमी की रात में चंद्रमा देर से निकलता है, इसलिए इस नियम का पालन करना थोड़ा कठिन होता है। अहोई अष्टमी को अहोई आठें के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह व्रत अष्टमी तिथि को रखा जाता है, जो माह का आठवां दिन होता है। इस व्रत में अहोई माता की विधि-विधान से पूजा-...