कौशाम्बी, जनवरी 23 -- मंझनपुर, संवाददाता। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बिजली विभाग की ओर से शुक्रवार की शाम को मॉकड्रिल हुआ। शाम छह बजे निर्धारित समय पर जिले के 37 उपकेंद्रों की लाइट गुल हो गई। अचानक अंधेरा होने पर जिनकों नहीं जानकारी थी, वह परेशान हो गए, लेकिन दस मिनट बाद दोबारा आपूर्ति चालू हुई। इस मॉकड्रिल का सभी उपकेंद्रों से फीडबैक भी एक्सईएन ने लिया। रिस्पांस टाइम सही मिलने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। मॉकड्रिल के दौरान निर्धारित समय पर पूर्ण ब्लैक आउट किया गया। जिसमें अनावश्यक प्रकाश श्रोतों को बंद रखने, खिड़की-दरवाजों पर परदे, कवर लगाने, वाहनों की लाइटें बंद रखने तथा सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने जैसे निर्देशों का पालन कराया गया। हवाई हमले के पूर्व सायरन, संकेत प्रणाली के माध्यम से चेतावनी प्रसारित की गई। हवाई हमले होते ही...