मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। शहर में शनिवार की शाम पांच से रात साढ़े सात बजे तक चौतरफा जाम लगा रहा। सभी प्रमुख चौराहों पर लोग घंटों फंसे रहे। ट्रैफिक जवान भी बेदम होकर हट गए। कई मार्गों में वाहनों की कतार से पैदल राहगीरों का निकलना भी मुश्किल हो गया। शहर में सरैयागंज टॉवर, कंपनीबाग रोड, पंकज मार्केट, गोला, बड़ी करबला, लक्ष्मी चौक, अखाड़ाघाट पुल, जीरोमाइल चौक, अघोरिया बाजार, कल्याणी, छोटी कल्याणी, हरिसभा, कलमबाग चौक, इमलीचट्टी चौराहा, जूरन छपरा और ब्रह्मपुरा में सबसे अधिक जाम रहा। यहां रात आठ बजे के बाद स्थिति सुधरी। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रमुख चौराहों पर पूजा पंडाल निर्माण के कार्य चल रहे हैं। पर्व के अवसर पर शहर में खरीदारी के लिए भी लेाग अधिक आ रहे हैं। इससे शहर में वाहनों का लोड बढ़ा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्ता...