देहरादून, मई 30 -- आंदोलन के दूसरे चरण में शनिवार से सरकारी मोबाइल बंद रखने का ऐलान अधिशासी अभियंता के खाली पदों पर प्रमोशन को लेकर दबाव बढ़ाया देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड पॉवर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन से जुड़े जूनियर इंजीनियर शनिवार से शाम पांच बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक सरकारी मोबाइल बंद रखेंगे। वर्क टू रूल के तहत सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक ही काम होगा। एसोसिएशन की शुक्रवार को हुई बैठक में अधिशासी अभियंता के खाली पदों पर प्रमोशन को दबाव बनाया गया। माजरा एसोसिएशन कार्यालय में हुई बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष रविंद्र सैनी ने कहा कि यूपीसीएल प्रबंधन 2008-09 के सहायक अभियंताओं की ज्येष्ठता सूची 2025 तक 16 वर्ष बाद भी जारी नहीं कर पाया है। इतने लंबे समय को भी कम बता कर यूपीसीएल मैनेजमेंट सरकार और शासन केा भ्रमित करने का प्रयास कर र...