अररिया, दिसम्बर 21 -- अररिया, एक संवाददाता जिले में ठंड व पछिया हवा के प्रकोप से लोग परेशान हैं अचानक गिरे तापमान से ऐसे हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों के लिए घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है, लेकिन रोजमर्रा की जरूरतों और कामकाज के कारण मजबूरी में उन्हें ठंड का सामना करना पड़ रहा है। शहर और ग्रामीण इलाकों में शाम छह बजे से लेकर सुबह करीब नौ बजे तक घना कुहासा छाया रहता है। सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो जाने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गाड़ियां हेडलाइट जलाकर रेंगती हुई नजर आ रही हैं। कुहासे और ठंड के बावजूद छोटे-छोटे मासूम बच्चे स्कूल जाने को मजबूर हैं, जो प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। ठंड से राहत के लिए नगर परिषद की ओर से शहर के चौक-चौराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। नतीजतन दुकानदार और...