मेरठ, जून 18 -- मेरठ। मंगलवार दोपहर तक भीषण गर्मी और उमस से जूझते मेरठ को शाम होते-होते मौसम के मिजाज ने राहत दे दी। आसमान में छाए बादल पड़ोसी जिलों में तो जमकर बरसे, लेकिन मेरठ के हिस्से केवल हल्की बौछारें आई। इसके बावजूद बारिश के बाद चली हवाओं ने मौसम को ठंडा कर गर्मी से सुकून दिला दिया। मेरठ सहित वेस्ट यूपी में आने वाले दिनों में बादल और बारिश का यह दौर जारी रहने की उम्मीद है। 20-21 जून को वेस्ट यूपी में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 36.7 एवं 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। सोमवार के सापेक्ष दिन में 2.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई जबकि रात में 0.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट। दिन-रात के तापमान सामान्य से 0.6 एवं 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हुए। बौछ...