संतकबीरनगर, जून 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पड़ रही बेतहाशा गर्मी ने जिले में बिजली की खपत सामान्य दिनों की अपेक्षा दो गुना से अधिक कर दी है। इससे अब फीडर ओवरलोड होकर बार-बार ट्रिप कर जा रहे हैं। ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। सबसे अधिक परेशानी इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही है। वहीं शहरी क्षेत्र के मगहर फीडर पर सबसे अधिक समस्या हो रही हैं। बार-बार बिजली गायब न हो। इससे निपटने के लिए विभाग ने तीन फीडर अलग से बनाया है। इन फीडरों से सीमित संख्या में उपभोक्ताओं को जोड़ दिया गया है। यह नई व्यवस्था शहर के कनेक्शनधारकों के लिए की गई है। इन दिनों शहर में करीब बीस हजार उपभोक्ता हैं। पूर्व में तीन फीडरों से इन बिजली उपभोक्ताओं को मुहैया कराई जाती रही, लेकिन अब इन्हीं कनेक्शनधारक...