बेगुसराय, सितम्बर 21 -- शाम्हो/सिंघौल, निज संवाददाता। शाम्हो प्रखण्ड में छूटे हुए लोगों को बाढ़ आपदा राहत राशि की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य अमित कुमार, अकबरपुर बरारी के पंचायत समिति सदस्य रवीश भारद्वाज और सामाजिक कार्यकर्ता शंकर सिंह के साथ पिछले चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। इनमें से दो अनशनकारी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें स्लाइन चढ़ाया गया है। इसके बावजूद जिला प्रशासन की उदासीनता पर प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रखण्ड में आमरण अनशन के बावजूद जिला प्रशासन की उदासीनता को लेकर जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अनशनकारियों को यदि हालत और ज्यादा बिगड़ती है तो यह जिला प्रशासन के लिए भारी मुसीबत बन सकता है। प्रखण्ड प्रमुख ने मांग की है कि जिले के वरीय अधिकारी शाम्हो पहुंचे और आमरण अनशन पर बैठे लोगों के साथ स...