बेगुसराय, अक्टूबर 4 -- शाम्हो/सिंघौल, निज संवाददाता। मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के शाम्हो प्रखण्ड में पिछले पांच साल में अनेक विकास कार्य हुए हैं। यही कारण है शनिवार को अकहा और धनहा के बीच चार करोड़ से अधिक की लागत से बने पुल का उद्घाटन किया गया और बिजुलिया से सोनवर्षा-अकबरपुर डीह के साथ शिश्बन्नी से टोटहा तक करीब 11 करोड़ की लागत से बनी सड़क का भी उद्घाटन किया गया। यह कहना है मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह का। वे शनिवार को उद्घाटन कार्यक्रम के बाद शाम्हो में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। विधायक ने कहा कि पांच साल पहले उन्होंने शाम्हो प्रखण्ड को विकसित करने का जो सपना देखा था वह लगभग या तो पूरा हो गया है या इसपर काम शुरू हो गया है। विधायक ने अपने कार्यकाल में हुए विकास के कार्यों को जनता के समक्ष रखा। इसके पहले विधान पार्षद सर्वेश कुमार, जिला प...