शामली, जुलाई 14 -- रविवार को नगर पालिका ईओ विनोद कुमार सोलंकी द्वारा कावड़ मेला के दौरान नगर पालिका अधिकारियों को साथ लेकर निरीक्षण किया। उन्होने कांवड मार्ग पर कांवड यात्रा के दौरान रंगोली बनाने के निर्देश दिए है। अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी ने निरीक्षण के दौरान व्यापारियों से अपील की कि कावड़ यात्रा के दौरान अपनी दुकानों के बाहर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें, जानकारी दी की बरसात के मौसम में कावड़ मार्ग पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिसको मध्य नजर रखते हुए कर्मचारियों को आदेशित कर टुल्लू पंप एवं सेफ्टी टैंक से जल भराव की समस्या का समाधान किया जा रहा है। साथ ही कावड़ियों की जनगणना करने के लिए 24 घंटे में तीन शिफ्ट लगाकर दो-दो कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं जो नगर क्षेत्र से होकर गुजरने वाले कावड यात्रियों की जनगणना करेंगे। ...