शामली, सितम्बर 21 -- रविवार को अग्रवाल मित्र मंडल व दैनिक रेल यात्री संघ का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल बड़ौत स्थित जनता वैदिक कॉलेज में बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर शामली-बड़ौत-बागपत से प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा माता वैष्णो देवी तक रेल सेवा शुरू कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस रेल सेवा के शुरू होने से क्षेत्रीय यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। सांसद डॉ. सांगवान ने गंभीरता से प्रतिनिधिमंडल की मांगों को सुना और सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। अग्रवाल मित्र मंडल व दैनिक यात्री संघ ने सांसद द्वारा रेलवे एवं क्षेत्रीय विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया और भरोसा जताया कि आगे भी उनका सहयोग मिलता रहेगा। इस अवसर पर अग्रवाल मित्र मंडल से अनुज बंसल, आकाश गो...