शामली, अगस्त 14 -- आवारा कुत्तों के आतंक पर अंकुश लगाने के लिए कांधला नगर पालिका भी शामली के बाद कुत्तों की नसबंदी टीकाकरण अभियान शुरू करने की योजना बना रही है, हालांकि शामली में यह अभियान अधिक दिनों तक नहीं चल सका। सभासदों ने पालिका के दावों पर विवाद खड़ा कर दिया था। ब कांधला नगर पालिका आगामी बोर्ड बैठक में कुत्तों की नसबंदी टीकाकरण का प्रस्ताव रखने जा रही है। जबकि कुत्तों के शेल्टर होम को लेकर कोई पहल होती नजर नहीं आ रही है। कुत्तों के आतंक पर अंकुश लगाने के लिए शामली नगर पालिका परिषद ने गत वर्ष कुत्तों की प्रजनन क्षमता खत्म करने के लिए नसबंदी का अभियान चलाया था। इस अभियान में नगर पालिका परिषद ने 1800 कुत्तों की नसबंदी करने का दावा किया लेकिन पालिका के सभासद निशिकांत एवं अनिल उपायध्य आदि ने मात्र 400 कुत्तों की नसबंदी होने की बात कहकर प...