बिजनौर, सितम्बर 6 -- गांव जंदरपुर नूरी साबरी जामा मस्जिद मदरसा रज़ा-ए-मुस्तफा फैज़ूल क़ुरान में जश्ने ईद मिलाद उन नबी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। मदरसे के बच्चों ने जुलूसे-ए-मौहम्मदी पूरी शान से निकला। जुलूस के बाद मदरसे में सीरतुल जलसा आयोजित किया गया। मौलानाओं ने खिताब करते हुए कहा कि नबी के बताए रास्ते पर चलकर ही इंसानियत को बचाया जा सकता है। शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मदरसे के बच्चों ने हाथों में झंडी लेकर जुलूस निकाला। जुलूस का समाजसेवी फुरकान अहमद ने स्वागत किया। जलसे को खिताब करते हुए कारी नौशाद ने मौहम्मद साहब की सीरत बयां करते हुए कहा कि नबी के बताये रास्ते पर चलकर ही इंसानियत को बचाया जा सकता है। मौहम्मद साहब ने पूरी दुनिया को अमन, शांति का पैगाम दिया। इस्लाम भाई चारगी का पैगाम देता है। मौके पर मुस्तकीम अहमद, रईस अहमद,...