नई दिल्ली, अगस्त 19 -- Samsung ने अब तक की सबसे किफायती लेकिन फीचर-रिच TWS ईयरबड्स Galaxy Buds 3 FE पेश किए हैं। यह नया Fan Edition मॉडल उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो बजट में टॉप क्लास आवाज, स्मार्ट AI फीचर्स और प्रीमियम डिज़ाइन चाहते हैं। इसमें नया "ब्लेड" स्टेम डिज़ाइन है और बेहतर माइक परफॉर्मेंस देता है। यह मॉडल Active Noise Cancellation (ANC), बेहतर Crystal Clear Call तकनीक और Galaxy AI फीचर्स जैसे लाइव ट्रांसलेशन, Gemini AI सपोर्ट और Hands-Free कमांड ("Hey Google" आधारित) भी उपलब्ध कराता है। इसकी बैटरी लाइफ भी प्रभावशाली है एक बार चार्ज करने पर ANC ऑफ होने पर 8.5 घंटे संगीत सुनने, और केस समेत 30 घंटे तक चलने वाली बैटरी। Samsung Galaxy Buds 3 FE की कीमत (संभावित) भारत में इसकी कीमत पर अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ग्लोबल...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.