नई दिल्ली, जनवरी 22 -- अगर आप साधारण सूट से हटकर कुछ अलग पहनना चाहती हैं, तो इस शादी सीजन शरारा सूट ट्राई करें। मेहंदी संगीत हो या हल्दी आप किसी भी फंक्शन में आराम से शरारा सूट स्टाइल कर सकती हैं। शरारा सूट एक कंप्लीट पार्टी वियर वाइब है, साथ ही आप इन्हें फेस्टिवल्स में भी कैरी कर सकती हैं। अगर आपके पास एक भी शरारा सेट नहीं है, तो इस बार इन्हें जरूर ऑर्डर करें। Amazon पर चल रहे Republic Day Sale में ये बंपर डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध मिल जाएगी, तो इंतजार कैसा मार्केट प्राइस से आधे से कम दाम पर इन्हें आज ही ऑर्डर करें। ishin की कॉटन ब्लेंड फैब्रिक से तैयार ये पीले रंग की खूबसूरत शरारा सूट एक परफेक्ट फेस्टिव और वेडिंग वियर वाइब दे रही है। इसे हल्दी के फंक्शन में आराम से कैरी कर सकती हैं, चाहे तो अन्य वेडिंग फंक्शंस में स्टाइल करने के लिए भ...